Uttarakhand Anchal Devrani Amazon: 80 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड में इंटर्नशिप के लिए अन्तर्राष्ट्रीय कंपनी अमेज़न में हुआ आंचल देवरानी का चयन, कालेज परिवार सहित परिजनों में खुशी की लहर…
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं की सफलता की खबरें आए दिन हमारे सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है। जहां गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी की छात्रा आंचल देवरानी का चयन अन्तर्राष्ट्रीय कंपनी अमेज़न में 80 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड के तहत हुआ है। मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार की रहने वाली आंचल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उसके कालेज के साथ ही पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Uttarakhand Anchal Devrani Amazon)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार निवासी एवं वर्तमान में गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट मे अंतिम वर्ष की छात्रा आंचल देवरानी का चयन अन्तर्राष्ट्रीय कंपनी अमेज़न में इंटर्नशिप के लिए हुआ है। आंचल की इस उपलब्धि पर कालेज के डीन ऐकडेमिक और डिपार्टमेंट हेड डा. एके गौतम, ट्रेनिंग एंड प्लसमेंट ऑफिसर डा. मनोज पांडा, डा. कमलजीत सिंह आदि ने खुशी जताई है।
(Uttarakhand Anchal Devrani Amazon)