Helicopter crashes Kedarnath uttarakhand: आर्यन कंपनी के इस हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए भरी थी उड़ान, गरुड़ चट्टी के पास हुआ क्रैश…
इस वक्त की सबसे बड़ी दुखद खबर राज्य के रूद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही है जहां केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत की खबर है। बताया गया है कि यह हेलीकॉप्टर हादसा केदारनाथ से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर नंदी के पास हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन एवं एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
(Helicopter crashes Kedarnath uttarakhand)
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आर्यन कंपनी के इस हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ बेस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी और यह गरुड़ चट्टी के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। हादसे का कारण मौसम का खराब होना बताया जा रहा है। बता दें कि क्रैश होने वाला हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी की कंपनी हेली आर्यन का था। जो कि केदारनाथ में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को टूर पैकेज देती है।
Helicopter carrying pilgrims from Guptkashi to Kedarnath crashes; 7 feared killed: Officials