nanakmatta road accident news: माता पिता ने मौके पर तो मासूम बच्चे ने अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम, दिवाली पर रिश्तेदारी से लौट रहे थे वापस…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दर्दनाक सड़क हादसों के ग्रहण का यह सिलसिला दिवाली त्योहार पर भी जारी रहा। उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की दिवाली की सारी खुशियों को पलभर में ही छीन लिया वहीं इस दर्दनाक सड़क हादसे में मासूम बच्चे समेत दंपती की मौत हो गई। बताया गया है कि हादसे में मृतक दंपती, बाइक पर सवार होकर दिवाली पर रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सितारगंज हाइवे पर एक तेज रफ्तार वैन ने उनकी बाइक को भीषण टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
(nanakmatta road accident news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में आदमखोर गुलदार का आतंक, घात लगाकर युवक पर किया हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र के दहला गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह राणा पुत्र बलवीर सिंह, अपनी पत्नी विद्या देवी व बेटे आरुष राणा के साथ दीपावली पर अपनी बाइक से रिश्तेदारी में कुमराह गांव गए हुए थे। बताया गया है कि बीते रोज जैसे ही वह रिश्तेदारी से घर वापस लौटते समय सितारगंज हाइवे पर पहुंचे तो घर से आधा किमी पहले सितारगंज की तरफ से आ रही एक ईको वैन के चालक ने उनकी बाइक को भीषण टक्कर मार दी। जिससे बाइक समेत धर्मेंद्र सड़क से उछलकर हाईवे किनारे की गई तारबाड़ में जा गिरे और उनकी गर्दन कट गई जबकि विद्या सड़क पर सिर के बल जा गिरी। जिससे दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल उनके छः वर्षीय मासूम बेटे आरूष ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। उधर दूसरी ओर मृतक धर्मेंद्र के पिता बलवीर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने वैन चालक बदायूं (यूपी) निवासी ब्रिजेश कश्यप के खिलाफ आईसीपी की धारा 279, 304ए, 338 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
(nanakmatta road accident news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दिवाली से पहले पहाड़ में पसरा मातम, भूस्खलन से परिवार के चार लोगों की मौत