Dhirendra Rawat Dream11: टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा क्षेत्र के रहने वाले हैं धीरेन्द्र रावत, ड्रीम 11 पर बनाई थी शुक्रवार शाम को आयोजित हुए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच की टीम, और बन गए करोड़पति…
हिंदी फिल्म का एक मशहूर गाना ‘देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़के’ तो आपने सुना ही होगा। ये गाना इन दिनों लोगों को आए दिन मालामाल कर रही क्रिकेट फेंटेसी लीग पर बिल्कुल सटीक बैठता है। जी हां.. क्रिकेट फेंटेसी लीग ड्रीम 11 में राज्य के एक और युवा की किस्मत चमकी है। इस बार यह बाजी हाथ लगी है टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा निवासी धीरेन्द्र रावत के, जो शुक्रवार को आयोजित हुए ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान मैच की अपनी टीम ड्रीम 11 पर बनाकर करोड़पति बन गए हैं। इस उपलब्धि से जहां उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं है और परिजनों में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में उनकी यह खबर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।
(Dhirendra Rawat Dream11)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा क्षेत्र के दिखोल गाँव निवासी धीरेंद्र रावत, ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर करोड़पति बन गए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि उनके खाते में 70 लाख रुपए भी जमा हो गए हैं। बता दें कि धीरेन्द्र ने ड्रीम 11 पर यह टीम शुक्रवार शाम को आयोजित हुए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच की बनाई थी। इस टीम को न केवल नंबर एक की रैंक हासिल हुई बल्कि इसके साथ ही उन्हें एक करोड़ जीतने का संदेश भी प्राप्त हुआ और रात होते-होते उनके खाते में 70 लाख रुपए भी आ गए हैं। धीरेन्द्र वर्तमान में चंबा में ही एक दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि अपनी इस जीत से वह काफी खुश हैं।
(Dhirendra Rawat Dream11)