Connect with us
Uttarakhand news: statement of former Uttarakhand CM Tirath Singh Rawat about bribery video viral. Tirath Rawat Viral Video

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के पूर्व सीएम रावत के बयान से हुआ बवाल कहा उत्तराखंड में हो रहीं रिश्वतखोरी देखें वीडियो

Tirath Rawat Viral Video: सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ ने राज्य सरकारों पर लगाए आरोप, बोले बढ़ती रिश्वतखोरी के लिए जनप्रतिनिधि भी दोषी, होनी चाहिए कार्रवाई….

रिश्वत, कमीशन, भ्रष्टाचार हमेशा से ही उत्तराखण्ड के माथे पर एक काला धब्बा रहे हैं। यहां तक की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बीते वर्षों में कराई गई परीक्षाओं में भी जमकर धांधली हुई है। ऐसे समय में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कमीशनखोरी पर बड़ा बयान देते हुए न केवल सच्चाई बयां कर दी है बल्कि अपनी सरकार के साथ ही उत्तराखण्ड के सभी जनप्रतिनिधियों को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर जहां उनके इस बयान ने हड़कंप मचा दिया है वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को भी सरकार को घेरने का एक मौका दे दिया है।
(Tirath Rawat Viral Video)
यह भी पढ़ें- फटी जीन्स के बाद CM तीरथ का एक और विवादित बयान, ’20 बच्चे पैदा करते तो राशन ज्यादा मिलता’

दरअसल बीते दिनों पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि उत्तरप्रदेश से अलग होने के बाद उत्तराखंड में कमीशनखोरी जीरो पर होनी चाहिए थी, लेकिन यह और ज्यादा हो गई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के दिनों में हम सुनते थे कि सभी कामों के लिए 20 प्रतिशत तक कमीशन दिया जाता है। अलग राज्य उत्तराखण्ड बनने के बाद इसमें कमी आनी चाहिए थी, जिसमें हम पूरी तरह विफल साबित हुए। हालात यह है कि उत्तराखंड में आज 20 प्रतिशत से कमीशन शुरू होता है। उन्होंने कहा कि यह कहने में उन्हें किसी भी तरह की कोई हिचक नहीं है। उन्होंने कहा कि आज कमीशनखोरी के लिए सरकारी अधिकारियों को तो दंडित किया जा रहा है परंतु पर्दे के पीछे छुपे जनप्रतिनिधियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जो कि पूर्णतः गलत है। जनप्रतिनिधि भी हमारे इसी समाज का हिस्सा है। अगर वे गलत कर रहे हैं तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाकम सिंह जैसे भाजपा से जुड़े क‌ई नेताओं पर भ्रष्टाचार और धांधली के आरोप लगे हैं।
(Tirath Rawat Viral Video)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: विडियो- फटे घुटने देख चौंक गए CM तीरथ रावत, और आखिर पूछ ही लिया सवाल

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!