Himanshu Kumar Uttarakhand Athletes: उत्तराखण्ड के लाल ने गुवाहाटी में किया कमाल, मानसी के बाद 5000 मीटर वॉक रेस में हासिल किया स्वर्ण पदक…
असम के गुवाहाटी से समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक और बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चल रही 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राज्य के एक और युवा ने स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है। जी हां… चैंपियनशिप में रविवार को उत्तराखण्ड की झोली में दो स्वर्ण पदक हासिल किए जहां दस हजार मीटर वाक रेस में मानसी नेगी ने नए नेशनल मीट रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया वहीं पांच हजार मीटर वाक रेस में हिमांशु कुमार ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बता दें कि स्वर्ण पदक हासिल कर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाने वाले हिमांशु मूल रूप से देहरादून जिले के रहने वाले हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार के साथ ही समूचे उत्तराखण्ड में भी खुशी की लहर दौड़ गई है वहीं राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस उपलब्धि के लिए उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दी हैं।
(Himanshu Kumar Uttarakhand Athletes)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिता का हो चुका था निधन संघर्ष भरी कहानी है स्वर्ण पदक विजेता मानसी नेगी की
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से देहरादून जिले के रहने वाले हिमांशु कुमार ने असम के गुवाहाटी में चल रही 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच हजार मीटर वाक रेस में हिमांशु कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है। बता दें कि अंडर-16 आयु वर्ग में हिमांशु कुमार ने यह रेस 20:51:66 मिनट में पूरी की। वर्तमान में एएसआइ पुणे में बसंत बहादुर राणा से प्रशिक्षण ले रहे हिमांशु ने वाक रेस की बारिकियां मानक सिद्ध एकेडमी के कोच प्रवीण पुरोहित से सीखी है। बताते चलें कि हिमांशु इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं।
(Himanshu Kumar Uttarakhand Athletes)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: नेशनल जूनियर एथलेटिक्स में सचिन ने जीता सिल्वर मेडल