Praminder Negi tehri garhwal: राज्य की सीनियर खो-खो टीम में हुआ प्रमिंदर नेगी का चयन, परिवार में हर्षोल्लास का माहौल, क्षेत्र में भी दौड़ी खुशी की लहर…
राज्य के होनहार युवा किसी भी क्षेत्र मे पीछे नही है। अपनी मेहनत एंव काबिलियत के दम पर यहां के युवा उत्तराखंड को गौरवान्वित करने का एक भी मौका नही छोडते। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने क्षेत्र ही नहीं बल्कि राज्य को भी गौरवान्वित किया है जी हां हम बात कर रहे हैं टिहरी जिले के नरेंद्र नगर ब्लॉक के गैंडी गांव निवासी प्रमिंदर नेगी की। जिनका चयन राज्य की सीनियर खो-खो टीम के लिए हुआ है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Praminder Negi tehri garhwal)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड: लक्ष्य सेन को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड, पहाड़ में भी दौड़ी खुशी की लहर
बता दे कि प्रमिंदर महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में आयोजित होने वाली 55वीं सीनियर नेशनल खो-खो प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम का प्रदर्शन करेंगे। बताते चले कि प्रमिंदर नेगी ने बीते 6 नवंबर को हल्द्वानी के गोला पार्क मे आयोजित चयन ट्रायल में प्रतिभाग किया था। इस चयन ट्रायल में राज्य भर के 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया जिसके बाद राज्य की 15 सदस्यीय टीम में प्रमिंदर का चयन हो गया। वर्तमान में प्रमिंदर पौड़ी जिले के राठ महाविद्यालय में बीपीएड का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इससे पहले प्रमिंदर एचएनबी गढ़वाल विवि के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल की खो-खो टीम की कप्तानी कर चुके हैं। प्रमिंदर टिहरी जिले से एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका चयन राज्य की सीनियर खो-खो की टीम के लिए हुआ है।
(Praminder Negi tehri garhwal)