Mamta Arya Kumaoni Song: मेशअप गीत में ममता आर्या और चंद्रप्रकाश ने दी है अपनी मधुर आवाज, गायक गोविंद दिगारी के समधुर संगीत ने बनाया काफी मनमोहक…
उत्तराखण्ड संगीत जगत जहां इन दिनों अपने नए नए गीतों से पहाड़ की सभ्यता संस्कृति एवं रीती रिवाजों के प्रचार प्रसार में जुटा हुआ है वहीं आजकल के गायक मेशअप के जरिए पूराने गीतों को भी नए कलेवर में प्रदर्शित कर लोगों के पुराने दिनों की यादों को ताजा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक और बहुचर्चित झोड़ा चाचरी गीत का मेशअप ‘छोरी कमला’ बीते रोज यूट्यूब पर खुशी जोशी दिगारी चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। बता दें कि इस मेशअप गीत ‘छोरी कमला’ को जहां युवा गायिका ममता आर्या और गायक चन्द्र प्रकाश की जोड़ी ने अपनी मधुर आवाज में पिरोया है वहीं गीत को लोकगायक गोविंद दिगारी ने अपना सुमधुर देकर काफी मनमोहक बना दिया है। गीत के लिरिक्स प्रसिद्ध कुमाऊनी लोकगायक नैननाथ रावल ने लिखे हैं।
(Mamta Arya Kumaoni Song) यह भी पढ़ें- विडियो:ममता आर्य और राकेश के गीत हिमुली ने मचाया धमाल 2 दिन में हुआ डेढ़ लाख व्यूज पार
बता दें कि यूट्यूब पर बीते रोज रिलीज किए गए इस गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां इस गीत को अब तक 44 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं वहीं इसे ढाई हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। इतना ही नहीं इस गीत के प्रति लोगों की काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। अपने कमेंट्स में दर्शकों ने गाया चंद्रप्रकाश, गायिका ममता आर्या की खूबसूरत आवाज की जहां जमकर सराहना की है वहीं लोग सुमधुर संगीत देने वाले गोविंद दिगारी की खूब तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं गीत के बेहद खूबसूरत शब्दों में पिरोने के लिए लोकगायक नैननाथ रावल पर भी लोगों का प्यार जमकर बरस रहा है।
(Mamta Arya Kumaoni Song)