Nandini Kashyap Cricketer: गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में हुआ नंदनी का चयन…
राज्य की होनहार बेटियां आज अपनी काबिलियत के दम पर हर क्षेत्र में सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर रही है। आए दिन हम आपको राज्य की होनहार बेटियों की सफलता की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं। इसी क्रम में आज फिर हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम में हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले की नेहरू कालोनी निवासी नंदनी कश्यप की, जिनका चयन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में हो गया है। नंदनी की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र के साथ ही राज्य के क्रिकेट प्रेमियों में भी खुशी की लहर है।
(Nandini Kashyap Cricketer)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पवन ने जनपदीय दौड़ प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक अब प्रतिभाग करेंगे राज्य स्तर पर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से देहरादून जिले के नेहरू कालोनी निवासी नंदनी कश्यप का चयन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में हो गया है। बता दें कि अब वह आगामी 27 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 मैचों की शृंखला में भारतीय जर्सी में खेलती नजर आएंगी। बताते चलें कि यह उनकी पहली अंतराष्ट्रीय सीरीज होगी। नंदनी इससे पहले उत्तराखंड की अंडर 19 टीम से राष्ट्रीय स्तर के कई क्रिकेट टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। जिसके आधार पर ही उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित किया गया है।
(Nandini Kashyap Cricketer)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिता का हो चुका था निधन संघर्ष भरी कहानी है स्वर्ण पदक विजेता मानसी नेगी की