युवाओं की धड़कन गजेंद्र राणा का नया धमाकेदार गढ़वाली गीत हुआ रिलीज
Published on

By
अपनी सुमधुर गायकी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले उत्तराखण्डी लोकगायक गजेन्द्र राणा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। लोकगायक गजेन्द्र राणा का एक और नया पहाड़ी गीत ‘गजा लसेर की बिमला’ बीते दिनों रिलीज हो गया है। गीत में जहां गजेन्द्र राणा की मधुर आवाज लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है वहीं विरेन्द्र पंवार का धमाकेदार डीजे संगीत को सुनकर लोग खुद को थिरकने से नहीं रोक पा रहे हैं। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शादी विवाह का सीजन होने के कारण जहां इस डीजे गीत पर लोग जमकर ठुमके लगा रहे हैं वहीं यूट्यूब पर भी इस गीत को 21 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।
(Gajendra Rana Garhwali Song)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवा गायिका चन्द्रकला का बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत हुआ रिलीज जो दिल छू जाए
बता दें कि लोकगायक गजेन्द्र राणा का नया पहाड़ी गीत ‘गजा लसेर की बिमला’ बीते दिनों कठैत प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। इस गीत को जहां मोहन बिष्ट द्वारा लिपिबद्ध किया गया है वहीं गीत के प्रोड्यूसर दिगंबर कठैत है। हमेशा की तरह लोगों द्वारा लोकगायक गजेन्द्र राणा के इस नए गीत को भी जमकर पसंद किया जा रहा है। लोग गजेन्द्र राणा की मधुर आवाज के साथ विरेन्द्र पंवार के धमाकेदार डीजे संगीत और मोहन बिष्ट के लिखें लिरिक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी गीत की धुन पर लोग जमकर रिल्स, शाट्स बना रहे हैं।
(Gajendra Rana Garhwali Song)
यह भी पढ़ें- माया उपाध्याय और मनोज का नया गीत हुआ रिलीज श्वेता मेहरा के अभिनय ने मचाई धूम
Panchachuli Desh Kumaoni Song: चांदनी इंटरप्राइजेज यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुआ है खूबसूरत गीत...
Chaha ko hotel song : यूट्यूब से हटा chaha ko hotel 2.0 गीत, जिंदा महिला को...
Chaha Ko hotel 2.0 : यूट्यूब पर रिलीज हुए गाने चाहा को होटल 2.0 मे जिंदा...
Daksh Karki CCRT scholarship: “पिता की विरासत को नई उड़ान: दक्ष कार्की को CCRT स्कॉलरशिप, उत्तराखंड...
IAS Deepak Rawat pahari song: उत्तरायणी मेले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अपनी आवाज का...
Anisha Ranghar Marriage with Vijay joshi: युवा गायिका अनीश रांगड का हुआ विवाह सोशल मीडिया पर...