Tanuja Chauhan Uttarakashi: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नज़ीर बना उत्तरकाशी का थाती गांव, रंग लाई युवा ग्राम प्रधान तनुजा चौहान की मेहनत…
जहां एक ओर विकास के नाम पर ग्राम प्रधानों की छवि खराब रहती है और उन पर भ्रष्टाचार, मिलावट एवं खराब सामग्री का उपयोग करने के साथ ही ग्रामीणों के पैसे डकारने के आरोप लगते रहते हैं वही एक ग्राम प्रधान ऐसी भी हैं जिन्होंने उत्तरकाशी से 30 किमी दूर डुंडा ब्लाक के थाती गांव की तस्वीर बदल दी है। जी हां.. हम बात कर रहे है तनुजा चौहान की। जिन्होंने गांव की दशा सुधारने का संकल्प लेकर तथा ग्रामीण विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान देकर गांव की तस्वीर ही बदल दी। बता दे कि तनुजा चौहान के कार्यों की वजह से थाती गांव को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एक मिसाल ग्राम के रूप में जाना जाता है।
(Tanuja Chauhan Uttarakashi)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ग्राम प्रधान नेहा नेगी देंगी गरीब परिवार की लड़कियों की शादी मे आर्थिक मदद
बताते चलें कि 400 परिवार तथा 1200 लोगो की आबादी वाले इस गांव में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। वही यह गांव अनुसूचित जाति बहुल गांव में भी शामिल है। वर्ष 2019 में तनुजा चौहान ने ग्राम प्रधान बनते ही गांव की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी। वही कोरोना काल में गांव लौटे प्रवासियों को रोजगार देने के साथ ही गांव में विकास कार्य जारी किए। स्वच्छता को लेकर भी तनुजा चौहान ने थाती गांव में बेहतर कार्य किए हैं। पहले यहां हर घर के किचन और बाथरूम का पानी सीधे रास्तों में बहता था, जिससे गांव में काफी गंदगी फैल रही थी। बरसात के दौरान रास्ते कीचड़ से भर जाते थे। इसी समस्या के समाधान के लिए प्रधान तनुजा ने ग्रामीणों को अपने घरों में सोख्ता पिट बनाने के लिए प्रेरित किया। वही गंदे पानी की निकासी के लिए पीवीसी पाइप लाइन बिछाकर गांव से दूर सोख्ता गड्ढा बनवाया। जिन रास्तों पर कीचड़ की समस्या रहती थी वहां इंटरलाकिंग टाइल्स बिछवाई। बारिश के पानी की निकासी के लिए रास्तों के किनारे नाली का निर्माण भी कराया गया।
(Tanuja Chauhan Uttarakashi)
यह भी पढ़ें- स्वच्छता एवं विकास के मामले में उत्तराखण्ड का यह गांव है मिसाल, यहां के ग्राम प्रधान भी बेमिसाल