Chamoli Nisha murder case: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई निशा की मौत, पंखे में फंदे से लटका मिला शव, राजस्व पुलिस ने शुरू की मामले की जांच…
राज्य में पारिवारिक कलह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पारिवारिक कलह की ऐसी ही दुखद खबर आज राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है, जहां एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया है कि मृतका विवाहिता का शव राजस्व पुलिस को घर के पंखे में फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजस्व पुलिस विभाग की टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है। उधर दूसरी ओर मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए राजस्व पुलिस में तहरीर दे दी है और मामले में हत्यारोपियों पर कार्रवाई करते हुए इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है।
(Chamoli Nisha murder case)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: हेड कांस्टेबल ने कर दी अपनी जीवन लीला समाप्त परिजनों में मचा हड़कंप
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के नारायणबगड़ तहसील क्षेत्र के नामतोल गांव की निशा पत्नी पूरण सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस संबंध में निशा के भाई पदम सिंह ने राजस्व उपनिरीक्षक को मामले में तहरीर देते हुए बताया है कि निशा की शादी वर्ष 2018 में पूरण सिंह से हुई थी। उन्होंने पूरण सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरण सिंह ने दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद से निशा को लगातार प्रताड़ित कर रहा था और इसी कारण उसने निशा की हत्या भी करी है।
(Chamoli Nisha murder case)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ की शादी में दूल्हे का बड़ा बवाल पूरे शासन-प्रशासन को हिला दिया