राज्य के हरिद्वार जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां ज्वालापुर क्षेत्र के कड़च्छ मोहल्ले में दिनदहाड़े घर के अंदर से आठ महीने का मासूम बच्चा चोरी हो गया है। इस घटना से जहां बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं समूचे पुलिस और प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह एक साधु वेशधारी भिक्षा मांगने पीड़ित परिवार के घर पहुंचा था। जिस पर बच्चे की मां ने उसे भिक्षा देकर विदा किया और छत पर कपड़े सूखाने चली गई। परंतु जैसे ही वह छत से नीचे आई तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई क्योंकि मासूम बच्चा वहां से गायब था। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चा नजर नहीं आया तो परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिस पर एसएसपी समेत मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारीयों ने मामले की तफ्तीश के बाद पूरे जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है। पुलिस विभाग की टीम नाकेबंदी कर संदिग्ध साधू की तलाश में जुट गई है।
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के ज्वालापुर क्षेत्र के कड़च्छ मोहल्ले निवासी रविंद्र, प्रिटिंग मशीन रिपेयरिंग का काम करते हैं। बताया गया है कि रोज की तरह शनिवार सुबह भी रविन्द्र साढ़े नौ बजे के आसपास अपने काम पर चले गए थे। घर पर उनकी पत्नी राखी, पांच साल की बेटी दिव्या और आठ माह का बेटा शिवांग था। इस दौरान दिव्या अपने कमरे में खेल रही थी और शिवांग बिस्तर पर सोया हुआ था। तभी वहां पीली धोती, जैकेट और सिर पर पगड़ी पहने वेशधारी साधु घर के बाहर आकर भिक्षा देने की आवाज लगाने लगा। जिस पर राखी ने उसे पांच रुपये दिए और बिना कुंडा लगाए दरवाजा बंद कर राखी छत पर कपड़े सुखाने चली गई। जब वह नीचे आई तो शिवांग बिस्तर से गायब था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उन्हें एक युवक और महिला बाइक पर जाते हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि महिला के गोद में एक बच्चा भी दिखाई दे रहा है। जिस पर पुलिस ने साधू के साथ ही दंपती की तलाश भी शुरू कर दी है।