Ghaziabad road accident Pauri: छुट्टियों पर अपने गांव आने के लिए निकले थे दोनों भाई, लेकिन बीच रास्ते में ही हो गया यह भयावह हादसा….
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बीते रोज हुए भयावह सड़क हादसे में मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से जहां मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके पैतृक गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई छुट्टियों पर अपने गांव आ रहे थे इसी दौरान यह भीषण हादसा घटित हो गया।
(Ghaziabad road accident Pauri)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के दुगड्डा के सैलानी गांव निवासी मोहित रावत और उनके छोटे भाई रोहित रावत नोएडा सेक्टर-49 में रहते थे। दोनों सैमसंग कंपनी में कार्यरत थे। मोहित जहां टेक्नीशियन था वहीं रोहित सहायक के रूप में काम करते थे। बताया गया है कि कंपनी में क्रिसमस और नव वर्ष की छुट्टियां पड़ने पर दोनों बीते रोज ही बाइक से अपने गांव की ओर निकल गए थे। उनके साथ गांव के ही तीन अन्य दोस्त दूसरी बाइक पर भी थे। जैसे ही उनकी बाइक चित्तौड़ा के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) पर पहुंची तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि न सिर्फ बाइक छिटककर सड़क पर काफी दूर जा गिरी बल्कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस विभाग की टीम आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई है। आपको बता दें कि डीएमई पर दो पहिया वाहनों पर पाबंदी है। यदि दोनों बाइक सवारों को पहले ही रोक लिया जाता तो उनकी जान बच सकती थी।
(Ghaziabad road accident Pauri)