SDM Himanshu Kafaltiya Transfer: तबादले टु खबर मिलते ही सड़कों पर उतरे युवा, जुलूस निकालकर शासन से की एसडीएम का तबादला निरस्त करने की मांग…
यह सही बात है कि व्यक्ति की वास्तविक पहचान उसके व्यवहार, कार्यप्रणाली और कर्तव्यनिष्ठा से होती है। आम जनमानस के साथ ही आला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और सरकारी कर्मचारियों पर भी यह बात सौ फीसदी लागू होती है। यही कारण है कि जहां एक ओर कुछ आला अधिकारियों/कर्मचारियों के तबादले पर लोगों द्वारा खुशी व्यक्त की जाती है तो कुछ अधिकारियों के तबादले पर शासन-प्रशासन को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ता है। इसका ताज़ा राज्य के चंपावत जिले के टनकपुर से सामने आ रहा है। जहां पूर्णागिरी तहसील में एसडीएम के पद पर कार्यरत हिमांशु कफल्टियां का तबादला होने पर लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर एसडीएम कफल्टिया का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग शासन से की है।
(SDM Himanshu Kafaltiya Transfer)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गरीब बच्चों के लिए फरिश्ता बनें डीएम विनीत जिंदगी बचाने को दिए 67,500 रुपये
बता दें कि चंपावत जिले की पूर्णागिरी तहसील क्षेत्र के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया का स्थानांतरण उत्तराखण्ड शासन द्वारा चमोली जिले में कर दिया है। इस संबंध में शासन के उप सचिव अनिल जोशी की ओर से बीते 19 दिसंबर को स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। बताते चलें कि उनके स्थानांतरण होने की खबर सामने आते ही लोगों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। खासकर छात्र-छात्राओं और प्रतियोगी परीक्षा कर रहे युवाओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है। नागरिक पुस्तकालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने इसके विरोध में जुलूस निकालकर सरकार से स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की। इस संबंध में युवाओं का कहना है कि एसडीएम के प्रयास से लोगों के काम आसानी से हो रहे थे। पुस्तकालयों की स्थापना से पढ़ने और आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा था। एसडीएम कफल्टिया द्वारा शुरू किए गए दस से अधिक पुस्तकालय में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ मिल रहा है। आपको बता दें कि 2016 बैच के उत्तराखंड पीसीएस टॉपर कफल्टिया सितंबर 2020 से टनकपुर में तैनात थे। इससे पूर्व वह वह जिले की ही पाटी तहसील में थी।
(SDM Himanshu Kafaltiya Transfer)
यह भी पढ़ें – टिहरी: ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल पैदल ही पहुंच गए गांव