Bageshwar News Today: दर्दनाक हादसे में व्यक्ति ने मौके पर ही तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम, सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता था मृतक…
पहाड़ के टेढ़े मेढे एवं पथरीले रास्तों पर जरा सी भी चूक भारी पड़ जाती है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण आज राज्य के बागेश्वर जिले से आ रही एक दुखद खबर है। बता दें कि बागेश्वर जिले के हड़बाड़ गांव निवासी एक व्यक्ति पैर फिसलने से खाई में गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक एक सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता था। इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Bageshwar News Today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का जवान सिक्किम हादसे में हुआ शहीद, दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के हड़बाड़ गांव निवासी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कैलाश पंडा पुत्र भुवन चंद्र पंडा बृहस्पतिवार की रात को बचीगांव से अपने घर की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि रास्ते में एक चट्टान पर पैर फिसलने से वह खाई में गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर दूसरी ओर जब देर रात तक कैलाश घर नहीं पहुंचे तो परेशान परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी परंतु उनका कहीं भी पता नहीं चला। जिस पर परिजनों ने राजस्व पुलिस को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई। काफी खोजबीन के बाद कैलाश का शव खाई से बरामद हुआ। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
(Bageshwar News Today)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: छुट्टी पूरी कर जवान लौटा ही था ड्यूटी पर अचानक हो गया निधन दौड़ी शोक की लहर