Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: सड़क किनारे शराब पीना युवक को पड़ा भारी, बाघ ने बनाया निवाला, ले गया जंगल में

Ramnagar Tiger Attack: जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है वन विभाग की टीम, अभी तक नहीं चला युवक का पता, एक जगह में मिली युवक की जींस….

राज्य में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मानव वन्य जीव संघर्ष की ऐसी ही एक खबर आज फिर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां रामनगर में सड़क किनारे शराब पीना तीन युवकों को भारी पड़ गया। इनमें से एक युवक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया जबकि दो अन्य युवकों ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीमों ने तुरंत सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक की तलाश शुरू कर दी है परन्तु अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। बताया गया है कि बाघ उसे खींचकर जंगल की ओर ले गया था। इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है।
(Ramnagar Tiger Attack)

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: घास लेने गई महिला को बाघ ने बुरी तरह किया घात हमला, क्षेत्र में दहशत का माहौल

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर स्थित कार्बेट नेशनल पार्क के राष्ट्रीय राजमार्ग 309 के किनारे पर बीती शाम करीब 7 बजे स्कूटी से आए तीन युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि उनमें से दो युवक किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे परंतु एक युवक को बाघ घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। बताया गया है कि काफी खोजबीन के बाद भी वन विभाग की टीम को युवक का पता नहीं चल पाया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान वन विभाग की टीम को क‌ई जगह बाघ के पंजों के साथ साथ खून एवं मांस के टुकड़े, तथा एक जगह पर युवक की जींस भी मिली है। घटना स्थल से भागकर अपनी जान बचाने वाले दोनों युवकों ने मृतक युवक का नाम रामनगर के खताड़ी निवासी नफीस पुत्र अब्दुल रसीद बताया है। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा।
(Ramnagar Tiger Attack)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बाघ ने अल्मोड़ा के आदमी का एक हाथ और पैर खाया क्षेत्र में हड़कंप

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!