Rakesh Mishra Army nainital: बीते 16 दिसंबर को छुट्टियों पर अपने घर आया था राकेश, बीते रोज भीमताल में हुआ आकस्मिक निधन, परिवार में मचा कोहराम….
राज्य के नैनीताल जिले से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां छुट्टियों पर घर आए भारतीय सेना के जवान का बीती शाम संदिग्ध परिस्थितियों में आकस्मिक निधन हो गया। मृतक जवान की पहचान राकेश मिश्रा के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह सेना की 5 पैरा कमांडो यूनिट में थे। 10 दिन पूर्व ही वह छुट्टियों पर अपने घर आए हुए थे और बीते रोज किसी काम से भीमताल गए थे, वहीं उनका संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। इस दुखद खबर से जहां मृतक जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Rakesh Mishra Army nainital)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड का जवान सिक्किम हादसे में हुआ शहीद, दो मासूमों के सिर से उठा पिता का साया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता के काररोड निवासी राकेश मिश्रा पुत्र शंकर दत्त मिश्रा भारतीय सेना में कमांडो के पद कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती 5 पैरा कमांडो की गुड़गांव स्थित यूनिट में थी। बीते 16 दिसंबर को वह 15 दिनों की छुट्टियों पर अपने घर आए हुए थे। शनिवार को वह किसी काम से भीमताल गए थे, जहां उन्हें मूर्छित अवस्था में देखकर कुछ लोगों ने भीमताल चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद खबर से मृतक के परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मृतक कमांडो राकेश अपने पीछे मां राधा मिश्रा, पत्नी दीपा मिश्रा, 11 वर्षीय बड़ी बेटी गुंजन, 7 वर्षीय पुत्री पल्लवी और 5 वर्षीय पुत्र भूमित मिश्रा को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। इस दुखद घटना से जहां तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है वहीं मृतक की मां राधा मिश्रा, पत्नी दीपा का रो रो कर बुरा हाल है।
(Rakesh Mishra Army nainital)