Rishabh Pant health condition: घायल ऋषभ के लिए दुआओं का दौर जारी, दादी ने रखा ईष्ट देवता और कालिका माता का उचांण, अब ऋषभ की हालत में हो रहा है सुधार, चिकित्सकों ने बताया खतरे से बाहर….
बीते रोज हुई भीषण सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत भले ही अब खतरे से बाहर हों लेकिन सोशल मीडिया के साथ ही उनके प्रशंसकों और परिजनों द्वारा की जा रही दुआओं का दौर जारी है। देश विदेश से क्रिकेटर ऋषभ पंत को जल्द स्वास्थ्य लाभ की दुआएं मिल रही है। जहां उनके प्रशंसक, अन्य क्रिकेटर और जानी मानी हस्तियां उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं वहीं उनके परिजन भी बेटे के जल्द स्वस्थ होकर घर वापसी की राह देख रहे हैं। उनके गृह जनपद पिथौरागढ़ में भी लोग ऋषभ को फिर से मैदान पर खेलते देखने को बेताब नजर आ रहे हैं। हर कोई यह जानने में जुटा है कि अब ऋषभ की तबीयत कैसी है। उधर ऋषभ के घायल होने की खबर जैसे ही उनकी दादी नंदी पंत को पता चली वह परेशान हो गईं। आनन फानन में उन्होंने न केवल ईष्ट देवी-देवताओं से ऋषभ की सलामती और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की बल्कि उन्होंने ईष्ट देवता और कालिका माता का उचांण (भेंट) भी रखा है।
(Rishabh Pant health condition)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ऋषभ पंत की होगी प्लास्टिक सर्जरी हादसे का बड़ा कारण आया सामने
बता दें कि भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत मूल रूप से राज्य के गंगोलीहाट के पाली गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह अपने परिजनों के साथ रूड़की में रहते हैं। जबकि उनकी दादी नंदी पंत अपनी सरस्वती पाटनी के साथ पिथौरागढ़ की सरस्वती कालोनी में रहती हैं। शुक्रवार को जैसे ही परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो पिथौरागढ़ के सभी परेशान हो गए। इस संबंध में ईष्ट देवी देवताओं एवं मां कालिका से पोते के जल्द स्वस्थ होने की कामना करने वाली क्रिकेटर ऋषभ पंत की दादी नंदी पंत का कहना है कि ऋषभ के स्वस्थ होने पर पूरा परिवार पूजा-अर्चना के लिए गंगोलीहाट जाएगा। विदित हों कि बीते रोज दिल्ली से रूड़की आते समय ऋषभ पंत नारसन बार्डर पर हुए भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें राजधानी देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ऋषभ का इलाज कर रही है। बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है और शनिवार को उनकी प्लास्टिक सर्जरी भी सफल रही।
(Rishabh Pant health condition)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली से घर को आ रहे ऋषभ पंत कि कार में लगी आग बुरी तरह हुए घायल