lieutenant Bhawana mehra Uttarakhand: मूल रूप से रानीखेत के सौला गांव की रहने वाली है भावना मेहरा, पिता है कुमाऊं रेजिमेंट से रिटायर्ड…
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन राज्य की इन होनहार बेटियों की सफलताओं के बारे में हम आपको बताते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के सौला गांव निवासी भावना मेहरा की, जिन्होंने बीते शनिवार को लखनऊ के आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में आयोजित नर्सिंग कैडेट की कमीशनिंग सेरेमनी में लेफ्टिनेंट रैंक का कमीशन प्राप्त किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(lieutenant Bhawana mehra Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिता करते हैं पहाड़ में बागवानी बेटी सोनम रावत ने उत्तीर्ण की PCS-J परीक्षा बनेंगी जज
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र के सौला गांव निवासी भावना मेहरा सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली भावना का परिवार वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ में रहता है। बताते चलें कि भावना के पिता राजेश मेहरा जहां भारतीय सेना की 16 कुमाऊं के रिटायर्ड सूबेदार है और वर्तमान में हैड़ाखान विश्वधाम आश्रम में मैनेजर की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं वहीं उनकी मां विमला मेहरा एक कुशल गृहणी हैं। सबसे खास बात तो यह है की बीते शनिवार को लखनऊ के आर्मी मेडिकल कॉर्प्स में आयोजित नर्सिंग कैडेट की कमीशनिंग सेरेमनी में भावना मेहरा को बेस्ट क्लिनिकल नर्स चुना गया है। भावना की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से में परिजन काफी खुश हैं और उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(lieutenant Bhawana mehra Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जैंती के सुंदर बने सेना में लेफ्टिनेंट, सिर से उठ चुका था पिता का साया नहीं खोया हौसला