uttarakhand nursing officer recruitment: इच्छुक अभ्यर्थी 12 जनवरी से कर सकते हैं आनलाइन आवेदन, 1 फरवरी निर्धारित की गई है आवेदन की अंतिम तिथि…
लंबे समय से सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे राज्य के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यह खबर मेडिकल लाईन में अपना कैरियर बनाने का सपना देखने वाले राज्य के युवाओं के लिए है। जी हां… उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी (महिला/ पुरुष) के रिक्त 1564 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।
(uttarakhand nursing officer recruitment) यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: गणाई के पीयूष ने उत्तीर्ण की IBPS पीओ की परीक्षा, ग्रामीण बैंक में देंगे सेवाएं
आपकों बता दें कि जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अभ्यर्थी 12 जनवरी से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 1 फरवरी निर्धारित की गई है। बात इस भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता की करें तो आयोग द्वारा बताया गया है कि अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग की डिग्री या मनोरोग विज्ञान/ जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी का डिप्लोमा अनिवार्य रूप से होना आवश्यक है। बताते चलें कि बीते वर्ष सरकार द्वारा नर्सिंग भर्ती सेवा नियमावली में संशोधन किया गया है। जिसके आधार पर ही नर्सिंग पदों की भर्ती की जाएगी। जिसमें लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं है। अर्थात बिना लिखित परीक्षा के ही मेरिट के आधार पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आप उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 12 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड