Almora Hema in Mumbai: वायरल विडियो का एसएसपी ने लिया स्वत: संज्ञान, अब वृद्धा को लेने परिजनों के साथ मुंबई जाएगी अल्मोड़ा पुलिस टीम….
सोशल मीडिया आज कितना प्रभावी है चाहे वह नकारात्मक हो या फिर सकारात्मक यह तो आप भली-भांति जानते ही हैं। सबसे खास बात तो यह है कि लापता/ गुमशुदा लोगों को सकुशल उनके परिजनों तक पहुंचाने में सोशल मीडिया काफी अहम भूमिका निभा रहा है। यह बात बीते दिनों मुंबई से वायरल हुई उस विडियो से भी देखने को मिली है जिसके वायरल होने के पश्चात स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने वृद्धा के परिवार का पता लगा लिया है। अब अल्मोड़ा पुलिस वृद्ध महिला को सकुशल उसके घर पहुंचाने का मानवीय फर्ज अदा करने जा रही है। इसके लिए अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम मुंबई के लिए रवाना भी हो चुकी है। जी हां.. बात हो रही है अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण की रहने वाली हेमा देवी की, जिनका मुंबई की सड़कों पर दर दर भटकते हुए विडियो वायरल हुआ था।
(Almora Hema in Mumbai)
आपको बता दें कि यह विडियो हल्द्वानी के रहने वाले गुरविंदर नाम के एक युवक द्वारा बनाया गया था। जिसका स्वत: संज्ञान लेते हुए अल्मोड़ा एसएसपी प्रमोद कुमार राय ने पुलिस कर्मियों को हेमा के परिवार के बारे में जानकारी जुटाने हेतु निर्देशित किया। इसके लिए उन्होंने विडियो बनाने वाले गुरविंदर से भी संपर्क किया। अल्मोड़ा एसएसपी प्रमोद के मुताबिक उन्होंने वृद्धा हेमा के परिवार का पता लगा लिया है। इस संबंध में हेमा के पुत्र से भी बातचीत कर ली गई है। बुधवार सुबह परिजनों के साथ अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम हेमा को लेने के लिए रवाना हो चुकी है। बताते चलें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए विडियो में वृद्धा ने अपना नाम हेमा बताते हुए कहा था कि वह अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र की रहने वाली है। उन्होंने अपने भाई का नाम खीम सिंह और जगत सिंह बताया था। तथा यह भी बताया था कि उनके चार लड़के हैं, जिसमें से बड़े बेटे की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।
(Almora Hema in Mumbai)