Helicopter Service in uttarakhand: उत्तरायणी मेले में घूमने आए लोग उठा सकेंगे हवाई सेवा का लुत्फ, महज 2500 रूपए में ले सकेंगे आनंद…
हमेशा से ही आसमान में उड़ान भरना पहाड़ के वाशिंदों का सपना रहता है। खासतौर पर पहाड़ के बच्चे तो आसमां पर उड़ते हवाई जहाज आदि को देखकर हेलीकॉप्टर टाटा बोलते हुए काफी खुश नजर आते हैं। पहाड़ के वाशिंदों की इस ख्वाहिश का पूरा ख्याल इस बार बागेश्वर में आयोजित उतरायणी मेले में रखा गया है। जी हां… मेले का लुत्फ उठाने वाले लोग महज 2500 रूपए में हवाई उड़ान भरने का अपना शौक भी पूरा कर सकते हैं। बताया गया है कि यह हवाई यात्रा डिग्री कॉलेज से बिलौना तक होगी। हालांकि इसमें यात्रियों को महज 5 मिनट ही हवाई जहाज में बैठने का अवसर मिलेगा परंतु पहाड़ में रहकर ही यह उनके शौक का पूरा करने के लिए काफी है। बता दें कि एक घंटे में हेलीकॉप्टर द्वारा छः चक्कर लगाए जाएंगे और हर चक्कर में छः यात्री ही इस हवाई उड़ान का लुत्फ उठा सकेंगे।
(Helicopter Service in uttarakhand)
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: गढ़वाल कुमाऊँ के इस रूट पर बंद हुई बस सेवा
आपको बता दें कि दो वर्षों बाद बागेश्वर में आयोजित हो रहे उत्तरायणी मेलें में लोगों को आकर्षित करने के लिए नगर पालिका व जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए गए हैं। यह हेलीकॉप्टर योजना भी उसी का हिस्सा है। बताया गया है कि हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने के लिए आपको टिकट डिग्री कॉलेज से मिलेगा और यही से यात्रियों का यह रोमांचक सफर भी शुरू होगा। इस दौरान यात्री मंडलसेरा से मेला स्थल के ऊपर से गुजरते हुए बिलौना तक हवाई सफर का आनंद ले पाएंगे यहां से हेलीकॉप्टर की वापसी डिग्री कॉलेज के लिए होगी। इसके लिए नगर पालिका, जिला प्रशासन एवं हेलीकॉप्टर कंपनी के बीच हुई बातचीत के बाद 2500 रूपए प्रति यात्री किराया तय किया गया है। प्रशासन की यह पहल वाकई काबिले तारीफ है। खासतौर पर पांच मिनट की यह हवाई यात्रा उन लोगों के लिए यादगार साबित होगी जो अभी तक हेलीकॉप्टर में नहीं बैठे हैं।
(Helicopter Service in uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दोबारा पटवारी परीक्षा देने के लिए अब सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा