उत्तराखण्ड लोकसंगीत
गजेंद्र राणा, केसर पंवार और अनीशा रांगड़ की जुगलबंदी से रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत गीत
By
Garhwali New Song 2023: नए गढ़वाली गीत ‘मेरू समधी’ ने मचाई धूम, दर्शकों को आ रहा काफी पसंद, चंद दिनों में 95 हजार से अधिक लोगों द्वारा है देखा गया…
सोशल मीडिया के इस जमाने में जहां आज हमारे बीच मनोरंजन के अनेकों साधन उपलब्ध हैं वहीं यूट्यूब के कारण आए दिन नए नए पहाड़ी गीत रिलीज हो रहे हैं। जो न केवल लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं बल्कि इसके माध्यम से हमें राज्य के कई नए युवाओं का छुपा हुआ हुनर भी देखने को मिला है। परंतु आज हम आपको उत्तराखण्ड के गायकों की जिस तिगड़ी से रूबरू करा रहे हैं वह आज उत्तराखंड संगीत जगत में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं लोकगायक केशर पंवार, गजेन्द्र राणा एवं युवा गायिका अनिशा रागंड की, जिनका एक और खूबसूरत गीत एक लाख व्यूअर्स की श्रेणी में सम्मिलित होने जा रहा है। जी हां… हम बात कर रहे हैं नमस्ते फिल्म्स यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए गढ़वाली गीत ‘मेरू समधी’ की, जिसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज दस दिनों के भीतर इस गीत को 95 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
(Garhwali New Song 2023)
यह भी पढ़ें- इंदर आर्य और मीना राणा की जुगलबंदी में रिलीज हुआ बेहद खूबसूरत गीत ‘मोमो चटनी’
बता दें कि यूट्यूब चैनल नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले बीते 14 जनवरी को रिलीज हुए इस गढ़वाली गीत को जहां केशर पंवार, गजेन्द्र राणा और अनिशा रागंड की सुमधुर गायकी जहां काफी खूबसूरत बना रही है वहीं शैलेन्द्र शैलू का मनमोहक संगीत, गाने को बेहद कर्णप्रिय बना रहा है। बात करें अगर गीत के विडियो की तो सुप्रसिद्ध पहाड़ी कलाकार पन्नू गुसाईं के साथ हर्षपति रायल और सुषमा व्यास का शानदार अभिनय गीत की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। इन सबके बीच पहाड़ की खूबसूरत वादियों में दिखाए गए अभिनए के दृश्य भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं। यही कारण है कि महज चंद दिनों के भीतर ही यह गीत एक लाख व्यूअर्स वाले गीतों के क्लब में शामिल होने जा रहा है। आपको बता दें कि हमेशा की तरह अपने इस गीत को भी लोकगायक केशर पंवार ने स्वयं लिपिबद्ध किया है।
(Garhwali New Song 2023)
यह भी पढ़ें- विडियो: गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड झांकी में नजर आएगा बेडू पाको गीत के साथ छोलिया नृत्य
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
