Uttarakhand rain snowfall alert: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आगामी 48 घंटे भारी बारिश और बर्फबारी की जताई आंशका….
राज्य में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना भी जताई है। इस संबंध में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे में जहां राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून में भारी बारिश की संभावना है वहीं, पर्वतीय जिलों के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने के भी आसार है। मौसम विभाग द्वारा अपने पूर्वानुमान में इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया गया है।
(Uttarakhand rain snowfall alert)
इस संबंध में वरिष्ठ वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 48 घंटे में पूरे उत्तराखंड में मौसम में यह बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि रविवार और सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है इसके अतिरिक्त उन्होंने कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी करने के बाद शासन प्रशासन सतर्क हो गया है। उत्तराखण्ड शासन ने जहां सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं वहीं पर्वतीय क्षेत्रों के सभी जिलाधिकारियों ने आपदा प्रबंधन एवं अपने अधिनस्थ आपात कालीन सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को हर पल सतर्क रहने को कहा है।
(Uttarakhand rain snowfall alert)