UTTARAKHAND WEATHER
उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी रहें सावधान
Published on
By
राज्य में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना भी जताई है। इस संबंध में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे में जहां राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून में भारी बारिश की संभावना है वहीं, पर्वतीय जिलों के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होने के भी आसार है। मौसम विभाग द्वारा अपने पूर्वानुमान में इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया गया है।
(Uttarakhand rain snowfall alert)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: फिर बरसेंगे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का यलो अलर्ट
इस संबंध में वरिष्ठ वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 48 घंटे में पूरे उत्तराखंड में मौसम में यह बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि रविवार और सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है इसके अतिरिक्त उन्होंने कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी करने के बाद शासन प्रशासन सतर्क हो गया है। उत्तराखण्ड शासन ने जहां सभी जिलों के जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं वहीं पर्वतीय क्षेत्रों के सभी जिलाधिकारियों ने आपदा प्रबंधन एवं अपने अधिनस्थ आपात कालीन सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को हर पल सतर्क रहने को कहा है।
(Uttarakhand rain snowfall alert)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में 25 से 28 जनवरी तक इन जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी
Uttarakhand cold weather update : 5 दिसंबर से उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, सूखी ठंड से...
Uttarakhand weather La Nina: पहाड़ों में पाला मैदानों मे कोहरा बढ़ायेगा ठण्ड, सूखी ठंड करेगी परेशान,...
Uttarakhand weather forecast Mausam update rain snowfall fog yellow alert 4 and 5 november 2025 latest...
Uttarakhand weather alert november : उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, चलने लगी है ठण्डी हवाएं,...
Uttarakhand weather mausam update: उत्तराखंड में मौसम लेगा करवट, कई इलाकों में बारिश की संभावना, बारिश...
Uttarakhand weather rain snowfall : प्रदेश में सर्दी की जल्द होगी एंट्री, 22 अक्टूबर को बर्फबारी...