Chamoli glacier Burst: जोशीमठ से 100 किमी दूर नाले में टूटकर गिरा ग्लेशियर, क्षेत्र में दहशत का माहौल….
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां नीति घाटी के मलारी में हिमखंड टूट गया है। हिमखंड टूटने से जहां लोग दहशत में आ गए हैं वहीं प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। हालांकि अभी किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है। परंतु मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मलारी घाटी में ग्लेशियर टूटने से चारों ओर बर्फ का धुआं ही धुआं उठने लगा। जिसे देखते हुए मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह ग्लेशियर मलारी गांव से पहले टूटा है। ग्लेशियर टूटने के बाद का एक विडियो भी घटनास्थल से सामने आया है।
(Chamoli glacier Burst)
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह यह हिमस्खलन जोशीमठ ब्लाक के भारत-चीन सीमा स्थित मलारी गांव के पास हुआ है और ग्लेशियर टूटकर कुंती नाले में समा गया है। जिस स्थान पर हिमस्खलन हुआ है वह जोशीमठ से 100 किमी दूर है। गौरतलब है कि राज्य मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी। जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से समूचे प्रदेश में आरेंज अलर्ट भी जारी किया था। इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से शासन, प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत दी गई थी।
(Chamoli glacier Burst)