Jitendra Juyal Garhwal Rifles: घटना के वक्त गश्त पर गए थे शहीद सूबेदार, अपने पीछे रोते बिलखते छोड़ गए हैं पत्नी, एक पुत्री व एक पुत्र सहित भरे पूरे परिवार को…
जम्मू कश्मीर बार्डर से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां तंगधार सेक्टर में तैनात भारतीय सेना का एक जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान सूबेदार जीतेंद्र जुयाल के रूप में हुई है। बताया गया है कि शहीद जवान मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार के रहने वाले थे। जवान की शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र के साथ ही समूचे प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक जवान की शहादत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक घटना के वक्त जवान बार्डर पर गश्त पर गए हुए थे।
(Jitendra Juyal Garhwal Rifles)
यह भी पढ़ें- चमोली में टूट गया विशालकाय हिमखंड आपदा प्रबंधन विभाग हुआ अलर्ट देखें वीडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार नगर निगम के शिवपुर निवासी जीतेंद्र जुयाल, भारतीय सेना की 17 गढ़वाल राइफल्स में सूबेदार के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में थी। बताया गया है कि बीते रोज जब वह गश्त पर गए थे तो वाहन से नीचे उतरते समय एकाएक जमीन पर गिर गए। जिस पर सेना के अधिकारियों ने उन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिस पर उन्हें हेलीकाप्टर से बारामूला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक सूबेदार जीतेंद्र जुयाल करीब बीस दिन पूर्व ही छुट्टी काटकर कोटद्वार से ड्यूटी पर वापस लौटे थे। शहीद जवान अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री व एक पुत्र सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
(Jitendra Juyal Garhwal Rifles)
यह भी पढ़ें- देश के लिए दुखद खबर: बार्डर पर शहीद हुए सेना के तीन जवान, दौड़ी शोक की लहर