Babita Joshi badminton competition: ऑल इंडिया सिविल सिर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ व्यायाम शिक्षिका बबीता जोशी का चयन, क्षेत्र में खुशी का माहौल…
राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन राज्य की इन होनहार बेटियों की सफलता की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हो गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के नंदानगर कुंदनपुर सेंती निवासी शिक्षिका बबीता जोशी की जिनका चयन ऑल इंडिया सिविल सिर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हो गया है। बता दें कि बबीता वर्तमान में चमोली जिले के राजकीय इंटर कॉलेज कांडाई नंदानगर में व्यायाम शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर शिक्षा विभाग चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला , प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज कांडई ने जहां खुशी जताते हुए बबीता को बधाई दी है वहीं बबीता के परिवार के साथ ही समेत क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Babita Joshi badminton competition)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की सोनाली बिष्ट बनी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बढ़ा प्रदेश का मान
आपको बता दें कि राज्य स्तरीय सिविल सर्विसेज की महिला वर्ग की टीम का बीते दिन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में चयन किया गया। इस दौरान शानदार प्रदर्शन कर राजकीय इण्टर कॉलेज कांडई की बबीता जोशी ने भी राज्य की टीम में अपना स्थान पक्का किया है। सबसे खास बात तो यह है कि ऑल इंडिया सिविल सिर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता 31 जनवरी से 6 फरवरी तक गांधीनगर गुजरात में आयोजित है। शिक्षिका बबीता बताती हैं कि उन्होंने गुजरात में एक मैच खेल भी लिया है। बताते चलें कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी व्यायाम शिक्षिका बबीता इससे पूर्व भी एएनओ एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर के रूप में चयनित हो चुकी है। इस दौरान भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर बैडमिंटन में सिल्वर पदक हासिल किया जबकि थ्रो बॉल में उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
(Babita Joshi badminton competition)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: राष्ट्रीय स्तर पर हुआ अहिंसा रौतेला का चयन, कबड्डी में करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्व