Uttarakhand Patwari Paper Roadways Bus: 9 से 15 फरवरी तक उत्तराखंड रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे अभ्यर्थी, प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए मिलेगी सुविधा….
आगामी 12 फरवरी को दुबारा आयोजित होने जा रही उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर देने की तैयारियों में जुटे हुए युवाओं के लिए एक बड़ी खबर उत्तराखण्ड रोडवेज से सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त दिशानिर्देशों के अनुसार उत्तराखण्ड रोडवेज ने अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने की तैयारियां शुरू कर दी है। इस संबंध में परिवहन निगम द्वारा जारी आदेशानुसार प्रवेश पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को यह सुविधा परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए 9 से 15 फरवरी तक मिलेगी।
(Uttarakhand Patwari Paper Roadways Bus)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दोबारा पटवारी परीक्षा देने के लिए अब सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा
इस संबंध में परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन द्वारा मंडलीय प्रबंधकों और डिपो के सहायक महाप्रबंधकों को जारी किए गए आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कि 12 फरवरी को आयोजित होने वाली पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए जहां अभ्यर्थियों को 9 से 12 फरवरी तक जाने के लिए और 12 से 15 फरवरी तक वापस जाने के लिए प्रवेश पत्र के आधार पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इतना ही नहीं एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने के लिए यदि परिवहन निगम की बसों को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमाओं से भी गुजरना पड़ता है तो भी इन बसों में अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। अर्थात रूद्रपुर, हल्द्वानी से कोटद्वार, देहरादून, हरिद्वार जाने के लिए भी अभ्यर्थियों को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा।
(Uttarakhand Patwari Paper Roadways Bus)
यह भी पढ़ें- पटवारी पेपर लीक: करोड़पति बनने की चाहत में रितु ने प्रति अभ्यर्थी 12 लाख में की डील फाइनल