PCS exam Anupriya Rai: माता पिता दोनों है पहाड़ में फार्मेसिस्ट के पद पर कार्यरत, बेटी अनुप्रिया बनी पीसीएस अधिकारी….
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन हम आपको राज्य की प्रतिभावान बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं जो न केवल उनके सपनों को साकार करने वाली होती है बल्कि इससे कई बार समूचे प्रदेश का भी मान बढ़ता है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी काबिलियत के दम पर समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले की रहने वाली अनुप्रिया राय की, जिनका चयन हरियाणा सरकार में पीसीएस के पद पर हो गया है। अनुप्रिया की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(PCS exam Anupriya Rai)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र के कलीगांव के टूणा तोक निवासी अनुप्रिया राय ने हरियाणा पीसीएस के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित की है। बता दें कि इस अभूतपूर्व सफलता को अर्जित करने वाली अनुप्रिया के पिता मुकुल राय एवं माता किरण राय, लोहाघाट अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद में कार्यरत हैं। उनकी इस अभूतपूर्व सफलता पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने खुशी जताते हुए अनुप्रिया को बधाई दी है।
(PCS exam Anupriya Rai)