Almora Tiger Attack Uttarakhand: अल्मोड़ा में आदमखोर बाघ ने महिला को बनाया अपना निवाला
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जंगल घास काटने गए व्यक्ति को बाघ ने बनाया अपना निवाला मिला क्षत-विक्षत शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखण्ड क्षेत्र के झडगांव ग्राम पंचायत के तया मल्ला तोक निवासी यशवंत सिंह की पत्नी कमला देवी बीते बुधवार को एकाएक लापता हो गई थी। पहले तो परिजनों को लगा कि कमला रोज की तरह जंगल में घास लाने गई है परन्तु जब देर शाम तक भी वह घर वापस नहीं लौटी तो चिंतित परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू कर दी। किसी अनिष्ट की आंशका को देखते हुए ग्रामीणों ने मामले की सूचना देर शाम ही वन विभाग की टीम को भी दे दी। जिस पर मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगाशरण व विक्रम सिंह कैडा जौरासी रेंज ने अपनी टीम के साथ रात करीब 11 बजे सर्च आपरेशन चलाया। परंतु कमला का कोई पता नहीं चला। गुरूवार को एक बार फिर महिला की खोजबीन शुरू की गई तो कमला का क्षत विक्षत शव बदनगढ नाले के पास से बरामद हुआ।
(Almora tiger attack uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: घास लेने गई महिला को बाघ ने बुरी तरह किया घात हमला, क्षेत्र में दहशत का माहौल
इस संबंध में रेंज अधिकारी गंगाशरण का कहना है कि मृतका के गले में जंगली जानवर के दांत के निशान हैं और मौके पर बाघ के बाल भी गिरे मिले हैं। जिस कारण प्रथम दृष्टया यही लग रहा है महिला पर बाघ ने ही हमला किया है। उधर दूसरी ओर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि 3 माह पूर्व बीते वर्ष नवंबर में भी इसी क्षेत्र के सांकर गांव की रहने वाली गुड्डी देवी को भी बाघ ने मार डाला था। 3 महीने के भीतर इस तरह की दूसरी घटना होने से जहां पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है वहीं ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने वन विभाग से बाघ की इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
(Almora tiger attack uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: जंगल घास लेने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, लाठी डंडे से वार कर बचाई जान