Roorkee bride marriage exam: विदाई से पहले परीक्षा देने पहुंची दुल्हन, शादी के जोड़े में देख हर कोई हुआ हैरान….
इन दिनों शादी विवाह का सीजन बड़े जोरों शोरों से चल रहा है। राज्य के कई हिस्सों से लगभग रोज ही शादी समारोह की सुखद दुखद खबरें सुनने को मिल रही है। बीते दिनों जहां हरिद्वार जिले में एक युवक दूल्हे की पोशाक में एलएलबी की परीक्षा देने पहुंचा था वहीं अब ऐसी ही एक अजब गजब खबर आज रूड़की से सामने आ रही है जहां सात फेरे की रस्में पूरी होने के बाद एक दुल्हन विदाई समारोह छोड़कर परीक्षा देने पहुंची। दुल्हन ने पहले परीक्षा दी उसके बाद शादी की अन्य रस्में पूरी कर बाबुल के घर से ससुराल के लिए विदाई ली। इस दौरान ससुरावालों ने भी उसका हौसला बढ़ाया और दूल्हे संग बाराती पेपर देने कालेज गई दूल्हन का इंतजार करते हुए नजर आए। आइए अब आपको इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
(Roorkee bride marriage exam)
दरअसल मूल रूप से राज्य के हरिद्वार जिले के रूड़की तहसील क्षेत्र के लक्सर के पथरी गांव निवासी अंजलि नौटियाल पुत्री राजेश नौटियाल वर्तमान में बीकॉम की छात्रा है। वो गर्ग पीजी कॉलेज लक्सर में पढ़ रही है। बताया गया है कि बीते रोज ही जहां उसकी बीकॉम फिफ्थ सेमेस्टर की परीक्षा थी। वहीं बीते बृहस्पतिवार शाम को नैनीताल जिले के रामनगर से आशुतोष भी उसकी बारात लेकर अंजली को हमसफ़र बनाने के लिए यहां पहुंचा था। रात भर शादी समारोह पूरे हर्षोल्लास से चला, दुल्हन ने दूल्हे के साथ सात फेरे भी लिए, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। दरअसल अंजली ने विदाई से पहले परीक्षा देने जाने की बात कही। मेहंदी और लाल जोड़े में सजी दुल्हन अंजली की यह बात सुनकर जहां वहां मौजूद लोग हैरान रह गए वहीं उसके पति आशुतोष और अन्य ससुरालवालों ने उसका हौंसला भी बढ़ाया और उसे परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति हंसी खुशी दे दी।
(Roorkee bride marriage exam) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इस जिले के लड़कों को नहीं मिल रही है शादी के लिए लड़कियां जा रहे हैं नेपाल
जिस पर अंजलि शादी के जोड़े में ही कॉलेज पहुंचकर परीक्षा दी। इस दौरान दूल्हा आशुतोष कॉलेज के बाहर ही अंजली की प्रतीक्षा करता रहा और परीक्षा खत्म होने के बाद दूल्हा-दुल्हन को लेकर रवाना हुआ। जिसके बाद विदाई की रस्में पूरी की गई। इस दौरान अंजली ने कहा कि उसे पता है कि शादी जरूरी है लेकिन अपने भविष्य के लिए परीक्षा भी जरूरी है। उसे खुशी है कि मेरे इस फैसले में सभी ने मेरा साथ दिया है। वहीं दूसरी ओर शादी के जोड़े में अंजली को देखकर कालेज में मौजूद लोग भी हैरान रह गए। पूरी बात पता चलने पर सभी ने जहां अंजली को उसके वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी वहीं कॉलेज के निदेशक संजीव गर्ग, प्राचार्य राजेंद्र अग्रवाल ने भी छात्रा के इस निर्णय की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि कि अंजलि महाविद्यालय की बेस्ट छात्रा है और उसका यह कदम वाकई सराहनीय है।
(Roorkee bride marriage exam)