mansi joshi cricketer: देश विदेश में अपनी काबिलियत का परचम लहराने वाली मानसी अब डब्ल्यूपीएल में दिखाएंगी दम, 30 लाख रुपए में गुजरात जाइंट्स की टीम ने खरीदा मानसी को….
बीसीसीआई द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले संस्करण का आयोजन मुंबई में आगामी चार मार्च से 26 मार्च तक किया जाएगा। जिसके लिए बीते दिनों खिलाड़ियों की निलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसमें भारत की स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं। उन्हें आरसीबी ने 3.40 करोड़ में खरीदा। वहीं उत्तराखण्ड की दो बेटियों स्नेह राणा और मानसी जोशी पर भी जमकर धनवर्षा हुई। बता दें कि राज्य की दोनों ही महिला क्रिकेटरों को गुजरात जाइंट्स ने अपने खेमे में शामिल किया। गुजरात ने मानसी को 30 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
(mansi joshi cricketer)
यह भी पढ़ें- मानसी जोशी जिसने पहाड़ी खेतो से क्रिकेट खेलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सफर तय किया
आपको बता दें कि मध्यम तेज गेंदबाज मानसी जोशी मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले की रहने वाली है। वर्तमान में देहरादून जिले के चन्द्रनगर में रहने वाली मानसी जोशी अपनी दमदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम को कई मैच जीता चुकी है। बता दें कि मानसी वर्ष 2016 में भारतीय टीम में शामिल हुई थीं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना प्रेरणा स्रोत मानने वाली मानसी अब महिला प्रीमियर लीग में भी अपनी गेंदों के साथ ही बल्ले का जलवा भी दिखाते हुए नजर आएंगी उनके गुजरात की टीम में शामिल होने से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके प्रशंसकों में भी खुशी की लहर है।
(mansi joshi cricketer)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड की मानसी जोशी ने की धुंआधार बॉलिंग भारत को दिलाई जीत, नौ विकेट से हारा श्रीलंका