Haldwani Uttarakhand Heli service: हल्द्वानी से सीमांत धारचूला के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सर्विस, महज 40 मिनट में तय होगा 15 घंटे का सफर…
राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के दूरस्थ धारचूला मुनस्यारी तहसील क्षेत्रों के वाशिंदों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। जी हां… सब कुछ सही रहा तो अगले माह से आप हल्द्वानी से धारचूला तक का सफर महज 40 मिनट में तय कर सकेंगे। यह संभव हो पाएगा सरकार की उड़ान योजना के तहत, जिसमें अब हल्द्वानी से धारचूला के लिए भी हेरिटेज एविएशन कंपनी द्वारा हेली सेवा शुरू होने जा रही है। इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि फरवरी माह के अंत तक यह सुविधा यात्रियों को उपलब्ध हो सकती है। इस हेली सेवा के शुरू होने से जहां सीमांत धारचूला मुनस्यारी तहसील क्षेत्रों के वाशिंदों के साथ ही नेपाल के नागरिकों को खासा लाभ मिलेगा वहीं आरामदायक सफर के साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों को भी काफी कम समय में हायर सेंटर रेफर किया जा सकेगा।
(Haldwani Uttarakhand Heli service)
यह भी पढ़ें- Good news: उत्तराखण्ड में शुरू होगी देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा, 24 घंटे होगा संचालन
आपको बता दें कि हल्द्वानी से धारचूला की दूरी सड़क मार्ग से 335.5 किलोमीटर है। ऐसे में जहां बस से धारचूला पहुंचने में यात्रियों को कम से कम 15 घंटे लग जाते हैं। वहीं उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। यात्रियों की इस असुविधा को देखते हुए सरकार अब इस रूट पर भी हेली सेवा शुरू करने जा रही है। बताया गया है कि सरकार द्वारा यह काम हेरिटेज एविएशन कंपनी को सौंपा गया है। जिसके लिए कंपनी के अधिकारियों द्वारा हेलीपैड का विजिट भी किया जा चुका है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह हेली सेवा हल्द्वानी के गौलापार हेलीपैड से शुरू होगी। हेलीकॉप्टर द्वारा एक दिन में धारचूला के दो चक्कर लगाए जाने की योजना कंपनी द्वारा बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि रात को हेलीकाप्टर गौलापार स्थिति हैलीपेड पर ही पार्क रहेगा। इसके लिए अलग हेलीपैड बना दिया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि हेलीकाप्टर का किराया न्यूनतम रखने की बात भी कंपनी के अधिकारियों की ओर से कही जा रही है। अगर ऐसा होता है तो आम जनमानस को निश्चित तौर पर इस सुविधा का पूरा लाभ मिल सकेगा।
(Haldwani Uttarakhand Heli service)
यह भी पढ़ें- देहरादून- हल्द्वानी – पंतनगर- पिथौरागढ़ हेली सेवा की चल रही है एडवांस बुकिंग ,जानिए किराया सूची