Pithoragarh news today: एकाएक बेहोश हो गया व्यापारी, देखते ही देखते हो गई मौत, परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर….
किसी ने सच ही कहा है इस जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। कब क्या हो जाए कुछ नहीं पता। राज्य के विभिन्न हिस्सों से आजकल सामने आ रही हार्ट अटैक (हृदयाघात) से लोगों की मौत की दुखद खबरें इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां एकाएक सीढ़ियों से गिरने से एक व्यापारी की मौके पर ही अकस्मात मौत हो गई। इस दुखद हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया है।
(Pithoragarh news today) यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में महिला गई थी जंगल में घास काटने तभी घर में हो गया बड़ा हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चंपावत जिले के कालूखांड़ गांव निवासी त्रिलोचन कलखुड़िया वर्तमान अपने परिवार के साथ पिथौरागढ़ जिले के पितरौटा क्षेत्र में रहते थे। वह पिथौरागढ़, शहर के ही लाशघर रोड पर गैस की एक दुकान चलाते थे। बताया गया है कि बीते रोज वह किसी काम से गांधी चौक स्थित एक बैंक में गए थे। त्रिलोचन बैंक की सीढ़ियों की रैलिंग के पास खड़े थे तभी वह एकाएक बेहोश होकर रैलिंग से पीछे की ओर एक मंजिल नीचे सड़क पर गिर गए। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में चिकित्सक प्रशांत ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण त्रिलोचन की मौत हुई है। प्रशांत ने इसे हेड स्टाक की घटना बताते हुए कहा कि इसी कारण उनके कान से भी खून निकला था। त्रिलोचन की मौत की खबर से शहर के व्यापारियों में शोक की लहर है। वह अपने पीछे दो मासूम बच्चों और पत्नी के साथ ही पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं ।
(Pithoragarh news today)