Haridwar news today : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है घटना की विडियो, देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था छात्र…
राज्य के हरिद्वार जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां नेशनल डिफेंस एकेडमी की तैयारी कर रहा एक छात्र गंगा नदी की तेज लहरों में समा गया। बताया गया है कि वह दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने गया था, दोस्तों से वीडियो बनाने की बात कहकर जैसे ही उसने गंगा नदी में छलांग लगाई वैसे ही वह नदी में डूब गया। जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। यह पूरी घटना छात्र के दोस्तों के मोबाइल में कैद है। इस दुखद घटना से जहां मौके पर हड़कंप मच गया वहीं छात्र के परिवार में भी कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल हरिद्वार पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें लापता छात्र के सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand paper leak bharti gotala: इस भाजपा नेता ने बयां की युवाओं की पीड़ा, उत्तराखण्ड सरकार को दिखाया आईना, देखें वीडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी प्रताप विहार के रहने वाला आयुष पटवाल पुत्र अनूप सिंह पटवाल देहरादून में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहा था। बताया गया है कि बीते रोज छुट्टी होने के कारण वह अपने दोस्तों के साथ हरिद्वार घूमने के लिए आया हुआ था। दोपहर को आयुष के सभी दोस्त ओम पुल के पास गंगा नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान आयुष भी पुल से नदी में गोता लगाने लगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही विडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही आयुष ने नदी में छलांग लगाता है। पहले तो वह कुछ दूरी पर तैरता हुआ जाता है, लेकिन एकाएक नदी की तेज लहरों में समा जाता है। इसी बीच वीडियो में ‘डूब गया..डूब गया’ की आवाज सुनाई देती है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है परंतु 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आयुष का कोई पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh news today: रैलिंग से गिरकर व्यापारी की मौत, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया