Tanakpur news today: पुलिस को सड़क किनारे मिला शव, गायब थे पहने हुए गहने, पुलिस जांच में जुटी…
राज्य में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा विभिन्न क्षेत्रों से लगातार सामने आ रही अपराधिक घटनाओं से आसानी से लगाया जा सकता है। लूट और हत्या की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के चंपावत जिले से सामने आ रही है जहां टनकपुर क्षेत्र के विचई में वीरांगना वृद्धा की गहने लूटकर हत्या कर दी गई है। महिला की शिनाख्त विचई निवासी पूर्व सैनिक स्व. गोपी चंद की 83 वर्षीय पत्नी भागीरथी के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतका का शव पुलिस को उसके घर से करीब पांच सौ मीटर दूर हाईवे किनारे से बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम मामले की तहकीकात में जुट गई है।
(Tanakpur news today)
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के विचई निवासी पूर्व सैनिक स्व. गोपी चंद की 83 वर्षीय पत्नी भागीरथी, अपने घर में अकेली रहतीं थीं। वह पति की पेंशन से अपनी आजीविका चलाती थी। बताया गया है कि भागीरथी क्षेत्र में बुलाकी (नथ) वाली आमा के नाम से पहचानी जातीं थीं। भागीरथी का एक पूर्व सैनिक बेटा मोहन चंद और तीन विवाहित पुत्रियां हैं। मृतका का बेटा मोहन, अपने परिवार सहित कालागढ़ में रहता है, इन दिनों वह अपने ससुराल चकरपुर आया हुआ था, जहां से वह अपनी मां के पास भी जाने वाला था लेकिन इससे पहले ही भागीरथी की हत्या हो गई। इस संबंध में मोहन का कहना है कि उसकी मां ने गले, कान, नाक में करीब चार तोला वजन के सोने के आभूषण पहने थे, जो कि मृतका के शव से गायब है। जिसके आधार पर पुलिस अनुमान लगा रही है कि हत्या लूट के इरादे से की गई है। परिजनों द्वारा इस संबंध में पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है।वृद्धा के पोते सतीश चंद की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या, लूट और साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज कर लिया है।
(Tanakpur news today)