Anugya Chauhan Uttarakhand: मूल रूप से जौनसार बावर क्षेत्र की रहने वाली है अनुज्ञा, दिल्ली न्यायिक सेवा में सीनियर जज के पद पर हुआ चयन….
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम राज्य की इन होनहार बेटियों ने सफलताओं के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। अपने सफलताओं से समूचे प्रदेश को गौरवान्वित करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो दिल्ली में सीनियर जज बन गई है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के जौनसार बावर क्षेत्र के ख़त विशलाड़ के जोगियों गांव निवासी अनुज्ञा चौहान की, जिनका चयन दिल्ली न्यायिक सेवा में सीनियर जज के पद पर हुआ है।
(Anugya Chauhan Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बेंजी गांव की अंजली ने उत्तीर्ण की HJS परीक्षा, वकील के बाद अब बनेंगी जज
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के जौनसार बावर क्षेत्र के ख़त विशलाड़ के जोगियों गांव निवासी अनुज्ञा चौहान का चयन दिल्ली न्यायिक सेवा में सीनियर जज के पद पर हो गया है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली से प्राप्त करने वाली अनुज्ञा ने कानून की पढ़ाई भी दिल्ली से ही की है। उनके पिता रणवीर सिंह तोमर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) दिल्ली में डीजीएम के पद पर कार्यरत हैं। अनुज्ञा की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Anugya Chauhan Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पिता करते हैं पहाड़ में बागवानी बेटी सोनम रावत ने उत्तीर्ण की PCS-J परीक्षा बनेंगी जज