Pithoragarh Kamlesh Chand army: उपनयन संस्कार पर सम्मिलित होने घर आ रहा था भारतीय सेना का जवान, दर्दनाक सड़क हादसे में गई जिंदगी, परिवार में मचा कोहराम…
समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है, जहां छुट्टियों पर घर आ रहे भारतीय सेना के जवान का दर्दनाक सड़क दुघर्टना में अकस्मात निधन हो गया। मृतक जवान की पहचान 27 वर्षीय कमलेश चंद के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे। इस दुखद खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Pithoragarh Kamlesh Chand army)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दर्दनाक सड़क हादसे में सेना के जवान ने तोड़ा दम पूरे क्षेत्र में दौड़ी शौक की लहर
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के बलुवाकोट क्षेत्र के पोखरी गांव निवासी कमलेश चंद भारतीय सेना की 19 जम्मू-कश्मीर राइफल में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के लद्दाख में थी। जहां से वह इन दिनों उपनयन संस्कार में सम्मिलित होने छुट्टियों पर अपने घर आ रहे थे। बताया गया है कि बीते रोज जब वह देहरादून में अपने किसी रिश्तेदार को उपनयन संस्कार का निमंत्रण कार्ड देने उनके घर जा रहे थे तो बसंत नगर में उनकी कार एकाएक अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गई। जिससे कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए और देर रात अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। परिजनों के मुताबिक कमलेश वर्ष 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।
(Pithoragarh Kamlesh Chand army)
यह भी पढ़ें- kuldeep bhandari Army Martyr: उत्तराखण्ड: ड्यूटी में आपरेशन के दौरान शहीद हुआ जवान, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर