Tikam Singh Negi uttarakhand: एक साल के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया, परिवार में मचा कोहराम…
समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर पूर्वी लद्दाख से सामने आ रही है जहां भारत चीन सीमा पर मां भारती की रक्षा करते हुए उत्तराखण्ड का एक वीर सपूत शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान कमांडेंट टिकम सिंह नेगी के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके आवास पर पहुंचने की संभावना आईटीबीपी के अधिकारियों की ओर से जताई गई है।
(Tikam Singh Negi uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Kuldeep Bhandari Army Uttrakhand: पंचतत्व में विलीन हुए शहीद कुलदीप भंडारी
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक वर्तमान में शहीद टिकम सिंह नेगी का परिवार रजावाला सहसपुर देहरादून में रहता है। सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले शहीद टिकम के पिता आरएस नेगी भी भारतीय सेना में बतौर सूबेदार मेजर रह चुके हैं। बताया गया है कि वर्तमान में टिकम की तैनाती भारत चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के नार्दन सब सेक्टर में थी। जहां उनको एक स्पेशल मिशन पर भेजा गया था। परिजनों के मुताबिक शहीद टीकम सिंह नेगी वर्ष 2011 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे। वर्ष 2018 में उनका विवाह टिहरी के चंबा स्थित ग्राम बादशाहीठौर से हुआ था। उनका तीन साल का बेटा है। वह अपने पीछे माता पिता, पत्नी और तीन साल के मासूम बेटे को रोते बिलखते छोड़ गए हैं।
(Tikam Singh Negi uttarakhand)
यह भी पढ़ें- kuldeep bhandari Army Martyr: उत्तराखण्ड: ड्यूटी में आपरेशन के दौरान शहीद हुआ जवान, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर