Uttarakhand Ration Card: गेहूं, चावल और दाल के साथ अब सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों से मिलेगा नमक और चीनी भी, अंत्योदय और प्राथमिक घरेलू राशन कार्ड धारकों को सब्सिडी भी देगी सरकार….
उत्तराखण्ड के 13 लाख से अधिक राशनकार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां… अब राज्य सरकार राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह दो किलो चीनी और एक किलो नमक पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने जा रही है। बीते रोज विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सरकार की इस योजना का लाभ जहां एक लाख 80 हजार अंत्योदय और 11.50 लाख प्राथमिक घरेलू राशन कार्ड धारकों को मिलेगा वहीं अन्य राशन कार्ड धारकों को भी इतनी ही मात्रा में बिना सब्सिडी के चीनी और नमक दिया जाएगा। इस संबंध में खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रस्ताव तैयार होने के बाद इसे अगली कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा और कैबिनेट की मुहर लगते ही सरकार की यह योजना धरातल पर भी लागू हो जाएगी।
(Uttarakhand Ration Card)
यह भी पढ़ें- Good News: उत्तराखंड में अब डिजिटल राशन कार्ड से मिलेगा मुफ्त राशन
इस संबंध में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि सरकार, राज्य के सभी 23 लाख राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन की दुकानों से हर महीने दो किलो चीनी और एक किलो नमक देने जा रही है। अंत्योदय तथा प्राथमिक राशन कार्ड धारकों को जहां सरकार की ओर से इसमें 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी वहीं अन्य राशन कार्ड धारकों को यह बिना सब्सिडी के मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार की ओर से पहले ही बजट की व्यवस्था कर ली गई है। अब इसका प्रस्ताव कैबिनेट में पेश किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए राशन डीलरों को भी प्रतिकार्ड एक प्रतिशत का लाभांश दिया जाएगा, जिसका प्रस्ताव भी आगामी कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा।
(Uttarakhand Ration Card)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: राशन कार्ड को जल्द कर लीजिए गैस कनेक्शन से लिंक तभी मिलेगा फ्री सिलेंडर