Jai karki NDA Uttarakhand: सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं जय, दादा नाना से मिली है सेना में सम्मिलित होकर देशसेवा करने की प्रेरणा…
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात अगर सैन्य क्षेत्रों की ही करें तो भी राज्य के कई होनहार युवाओं ने न केवल बतौर सैनिक सेना में भर्ती होकर अपने परिवार की सैन्य परम्परा का निर्वहन किया है बल्कि आज राज्य के होनहार युवा वाशिंदे उच्च सैन्य पदों पर भी आसीन हैं।आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो एनडीए में चयनित हो गए हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के पांखू क्षेत्र निवासी जय कार्की की, जिन्होंने यूपीएससी द्वारा घोषित एनडीए के परीक्षा परिणामों में आल इंडिया लेवल पर 121वीं रैंक हासिल की है। जय की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Jai karki NDA Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Pranav Rawal NDA Exam: उत्तराखंड के प्रणव रावल ने NDA की परीक्षा में हासिल की 21वीं रैंक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के पांखू क्षेत्र के रहने वाले जय कार्की का चयन एनडीए में हो गया है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा डॉन बॉस्को सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिथौरागढ़ से प्राप्त करने वाले जय को सेना में जाकर देशसेवा करने की प्रेरणा अपने दादा भूतपूर्व सूबेदार मेजर स्वर्गीय हयात सिंह कार्की और नाना सूबेदार त्रिलोक सिंह चौहान से मिली। बताते चलें कि जय के पिता विनोद कार्की जहां एक व्यवसाई हैं वहीं उनकी मां पुष्पा कार्की एक कुशल गृहिणी हैं। जय ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने मामा, नाना, अपने गुरुजनों, पहली मंजिल संस्थान पिथौरागढ़ के साथ ही अपने माता-पिता को दिया है। सबसे खास बात तो यह है कि जय जिला स्तरीय बॉक्सिंग में गोल्ड मेडलिस्ट और बास्केटबॉल में स्टेट प्लेयर भी रहे हैं।
(Jai karki NDA Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड Vijay oli ONGC: गरसाड़ी गांव के विजय बने ONGC में अधिकारी पिता बेचते हैं पहाड़ में गोलगप्पे