Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news: Kushagra Durgapal of haldwani selected in NDA, achieved second rank at All India level.

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी

उत्तराखण्डKushagra Durgapal NDA: कुशाग्र दुर्गापाल का एनडीए में चयन, आल इंडिया लेवल पर हासिल की दूसरी रैंक

Kushagra Durgapal NDA: गौरवान्वित पल, कुशाग्र ने आल इंडिया लेवल पर हासिल की दूसरी रैंक, बढ़ा प्रदेश का मान….

राज्य के होनहार युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बीते दिनों घोषित हुए यूपीएससी एनडीए के परिणामों में भी यह बात एक बार फिर सही साबित हुई है। इन‌ परीक्षा परिणामों में न केवल राज्य के क‌ई होनहार युवाओं ने सफलता अर्जित की है बल्कि क‌ई युवाओं ने आल इंडिया लेवल पर बेहद अच्छी रैंक हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया है। जिनमें कुशाग्र दुर्गापाल भी शामिल हैं। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के पीलीकोठी के रहने वाले कुशाग्र दुर्गापाल की, जिनका चयन एनडीए में हो गया है। सबसे खास बात तो यह है कि कुशाग्र ने आल इंडिया लेवल पर दूसरी रैंक हासिल कर अपने माता पिता के साथ ही समूचे प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। कुशाग्र की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Kushagra Durgapal NDA)
यह भी पढ़ें- Pranav Rawal NDA Exam: उत्तराखंड के प्रणव रावल ने NDA की परीक्षा में हासिल की 21वीं रैंक

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के पीलीकोठी निवासी कुशाग्र दुर्गापाल ने एनडीए के परीक्षा परिणामों में आल इंडिया लेवल पर दूसरी रैंक हासिल की है। बता दें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाले कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल जहां एक व्यवसायी हैं वहीं उनकी माता ललिता दुर्गापाल आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। बताते चलें कि अपनी आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई हल्द्वानी स्थित निर्मला कॉन्वेंट स्कूल से करने वाले कुशाग्र ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल से प्राप्त की है। बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे कुशाग्र ने 10वीं के दौरान दिए गए नेशनल टेलेंट सर्च एक्सीलेंस में भी समूचे प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल की थी। कुशाग्र ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय घर परिवार, माता पिता और गुरुजनों को दिया है।
(Kushagra Durgapal NDA)

यह भी पढ़ें- Jai karki NDA Uttarakhand: उत्तराखण्ड के जय कार्की एनडीए में चयनित, देश में हासिल की 121वीं रैंक, बनेंगे अफसर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top