Vivek Joshi Ranikhet NDA: पिता से मिला सेना में शामिल होकर देशसेवा करने का जज्बा, कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम…
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे हमेशा से ही सेना में सम्मिलित होकर देशसेवा करने को लालायित रहते हैं। बीते दिनों घोषित हुए यूपीएससी एनडीए के परीक्षा परिणामों में भी यह बात एक बार फिर सही साबित हुई है। इस परीक्षा में राज्य के अनेकों युवाओं ने सफलता हासिल की है। जिनमें मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत निवासी विवेक जोशी भी शामिल हैं, जिन्होंने ऑल इंडिया लेवल पर दसवीं रैंक हासिल कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। विवेक की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Vivek Joshi Ranikhet NDA)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: गोरपड़ाव के करन का एनडीए में चयन, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की है पढाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र के गल्ला भस्यूड़ा गांव के रहने वाले विवेक जोशी का चयन एनडीए में हो गया है। बता दें कि अपनी प्राथमिक शिक्षा रानीखेत के स्प्रिंग फील्ड स्कूल से प्राप्त करने वाले विवेक से छठी कक्षा से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की है। बताते चलें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले विवेक के पिता कमलेश जोशी बतौर नायब सूबेदार कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां प्रभा जोशी एक कुशल गृहिणी हैं। अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता-पिता, दादा-दादी और परिजनों को देने वाले विवेक का कहना है कि उन्हें सेना में जाने का जज्बा अपने पिता से मिला।
(Vivek Joshi Ranikhet NDA)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कुशाग्र दुर्गापाल का एनडीए में चयन, आल इंडिया लेवल पर हासिल की दूसरी रैंक