Swati Joshi Lohaghat Champawat: उत्तराखंड की स्वाति जोशी बनीं भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी
Published on
By
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाली राज्य की इन होनहार बेटियों से हम आए दिन आपको रूबरू कराते रहते हैं। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी बन गई है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र की रहने वाली स्वाति जोशी की, जिन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी (एफएसएसएआई) में केंद्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी (सीएफएसओ) के पदों के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में आल इंडिया लेवल पर दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता और जिले के साथ ही समूचे प्रदेश का भी मान बढ़ाया है। इतना ही नहीं स्वाति का हरियाणा लोक सेवा आयोग में भी व्याख्याता तकनीकी शिक्षा विभाग में भी चयन हुआ है। बहरहाल स्वाति ने भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी के पद पर ज्वाइन कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
(Swati Joshi Lohaghat Champawat)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड UKPSC exam Pantnagar University: पंतनगर विश्वविद्यालय के 28 छात्र छात्राओं ने पास की UKPSC की परीक्षा, बने मत्स्य निरीक्षक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के बाराकोट विकासखंड के डूंगा जोशी गांव निवासी स्वाति जोशी आल इंडिया लेवल पर दूसरी रैंक हासिल कर भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक अधिकारी बन गई है। वर्तमान में उनका परिवार लोहाघाट क्षेत्र में रहता है। बता दें कि उनके पिता डॉक्टर नवीन चन्द्र जोशी जहां जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट लोहाघाट में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं वहीं उनकी मां जीजीआईसी चम्पावत में प्रवक्ता हैं। बताते चलें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा ओकलैंड पब्लिक स्कूल से प्राप्त करने वाली स्वाति ने इंटरमीडिएट के बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री हासिल की है। तदोपरांत उन्होंने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल के साथ एमएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्तमान में वह पंजाब विश्वविद्यालय से ही पीएचडी भी कर रही है। सबसे खास बात तो यह है कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही स्वाति भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की छात्रवृत्ति से एमएससी एवं पीएचडी कर रही है। स्वाति की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(Swati Joshi Lohaghat Champawat)
Rishikesh uk14 vlogs bike accident : सड़क हादसे मे यूट्यूबर यश प्रजापति की मौत के बाद...
dehradun accident inside story: धनतेरस पर खरीदी थी अतुल अग्रवाल ने इनोवा कार, नई कार की...
Uttarakhand pm internship scheme 2024: उत्तराखंड में 1796 युवाओं को मिलेगा इंटर्नशिप करने का मौका, सिलेक्शन...
Dehradun car accident news : देहरादून दर्दनाक हादसे का शिकार हुए पांच दोस्तों की एक साथ...
Ranikhet almora news today: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटके मिले दोनों, घटना के वक्त घर...
Pauri Roadways Bus accident: ढलान में एकाएक हो गए रोडवेज बस के ब्रेक फेल, चालक की...