Ujjwal Bhatt CDS Exam: गौरवान्वित पल, उज्जवल ने कड़ी मेहनत से हासिल की सफलता, काबिलियत के दम पर पाई आल इंडिया लेवल पर 21वीं रैंक….
उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सबसे खास बात तो यह है कि हमेशा से सैन्य क्षेत्रों में जाने को लालायित रहने वाले राज्य के वाशिंदों ने इस क्षेत्र में भी सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। बीते दिनों घोषित हुए यूपीएससी एनडीए के परीक्षा परिणामों में राज्य के अनेकों युवाओं ने अपनी काबिलियत का दम दिखाया है। वहीं अब सीडीएस के परिणामों में भी राज्य के एक युवा ने शानदार सफलता अर्जित की है। आज हम आपको राज्य के उसी युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के सीमांत पिथौरागढ़ जिले के बरारी गांव, भड़कटिया के रहने वाले उज्ज्वल भट्ट की, जिन्होंने CDS परीक्षा की अंतिम मैरिट लिस्ट में पूरे देश भर में 21वीं रैंक हासिल किया है। उज्जवल भट्ट की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(Ujjwal Bhatt CDS Exam)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड Vivek Joshi Ranikhet NDA: रानीखेत के विवेक जोशी का NDA में चयन, देश में हासिल की दसवीं रैंक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बरारी गांव, भड़कटिया के रहने वाले उज्ज्वल भट्ट का चयन सीडीएस में हो गया है। बता दें कि CDS परीक्षा की अंतिम मैरिट लिस्ट में आल इंडिया लेवल पर 21वीं रैंक हासिल करने वाले उज्जवल के पिता गिरीश चंद्र भट्ट जहां हाइडल में कार्यरत हैं वहीं उनकी माता निर्मला भट्ट एक कुशल ग्रहणी है। बेटे की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं। बताते चलें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाले उज्ज्वल ने पिथौरागढ़ शहर के अग्रणीय संस्थान पहली मंज़िल इंस्टिट्यूट पिथौरागढ़ से CDS परीक्षा की कोचिंग की है।
(Ujjwal Bhatt CDS Exam)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड Kushagra Durgapal NDA: कुशाग्र दुर्गापाल का एनडीए में चयन, आल इंडिया लेवल पर हासिल की दूसरी रैंक