australian javelin throwers uttarakhand: दोनों युवाओं की किडनी का हो चुका है प्रत्यारोपण, आस्ट्रेलिया के पर्थ में चल रही वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में किया शानदार प्रदर्शन, बढ़ाया देश प्रदेश का मान…
उत्तराखण्ड के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात चाहे पढ़ाई लिखाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की हों या फिर खेल के मैदान की, राज्य के होनहार युवा वाशिंदों ने सभी क्षेत्रों में अपनी काबिलियत के दम पर अपने प्रतिद्वंदियों को चारों खाने चित किया है। आज हम आपको राज्य के दो ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने आस्ट्रेलिया के पर्थ में चल रही वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में अपने शानदार प्रदर्शन से परचम लहराकर अंतराष्ट्रीय फलक पर देश प्रदेश का मान बढ़ाया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के मुनस्यारी के हीरा सिंह दास्पा और डीडीहाट के अभिनव की, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के जेवलिन थ्रो में क्रमशः स्वर्ण एवं रजत पदक हासिल किया है। इन दोनों युवाओं की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां इनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे सीमांत क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(australian javelin throwers uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Sarthak Semwal karate competition: उत्तराखण्ड के सार्थक ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में हासिल किया रजत पदक दें बधाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार आस्ट्रेलिया के पर्थ में चल रही वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के दो युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। बताया गया है कि जेवलिन थ्रो में मुनस्यारी के हीरा सिंह दास्पा ने स्वर्ण पदक जबकि डीडीहाट के अभिनव पांगती ने रजत पदक अपने नाम किया है। सबसे खास बात तो यह है कि अभिनव पांगती और हीरा सिंह दास्पा आपस में रिश्तेदार भी हैं। हीरा सिंह दास्पा अभिनव पांगती की पत्नी आशा के बड़े भाई हैं। इस प्रतियोगिता में हीरा ने 35 मीटर और अभिनव ने 30 मीटर जेवलिन थ्रो किया। बताते चलें कि दोनों ही युवाओं को उनकी बहनों ने अपनी एक किडनी डोनेट की है। इस टूर्नामेंट में अंग प्रत्यारोपण करा चुके युवा ही हिस्सा ले रहे हैं।
(australian javelin throwers uttarakhand)
यह भी पढ़ें- Durga Dutt Ruwali Nainital: पहाड़ के दुर्गा का हौसला भी पहाड़ जैसा, नहीं मानी हार, हासिल किए 2 स्वर्ण पदक