Lalkuan scooty accident: उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा में शामिल होने जा रही थी युवती, तभी हो गया यह भयावह सड़क हादसा, एकाएक स्कूटी का टायर फटने से हुई दुर्घटना….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां लालकुआं में हुए भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवती की मौत हो गई जबकि स्कूटी चला रहे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुखद घटना से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया है कि मृतक युवती उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने जा रही थी, इसी दौरान यह भयावह सड़क हादसा घटित हो गया।
(Lalkuan scooty accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में सड़क से बाहर निकाला बस का पहिया, लटकी खाई की ओर….
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता के संजयनगर-2 निवासी लक्ष्मण सिंह ठाकुरी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त ओननरी कैप्टन है। बताया गया है कि बीते रोज वह अपनी पुत्री रेनू को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी में हो रही एक परीक्षा में शामिल करने के लिए अपनी स्कूटी से लालकुआं की ओर को आ रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उनकी स्कूटी बिंदुखत्ता लालकुआं मोटर मार्ग पर हनुमान मंदिर के समीप पहुंची तो एकाएक स्कूटी का टायर फट गया। जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई और सड़क पर रगड़ती हुई काफी दूर तक गई। जिससे रेनू के सिर में गंभीर चोटें आने से वह मौके पर ही बेहोश हो गई जबकि उसकी पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से रेनू को राममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा बरेली रेफर किया गया, जहां रेनू ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। जबकि उसके पिता की हालत अभी भी नाज़ुक बताई जा रही है।
(Lalkuan scooty accident)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा नदी में समाई कार, एक व्यक्ति की गई जिंदगी