Connect with us
Rajouri encounter: two army soldiers, Pramod Negi and Arvind Kumar of himanchal Pradesh were martyr. Army martyr Rajouri encounter

कांगड़ा

Army martyr Rajouri encounter: हिमाचल प्रदेश के दो जवान प्रमोद नेगी और अरविंद कुमार राजौरी मुठभेड़ में हुए शहीद

Army martyr Rajouri encounter: महज 25 वर्ष के थे पैराट्रूपर प्रमोद नेगी, वर्ष 2017 में हुए थे सेना में भर्ती, शहीद अरविंद अपने पीछे छोड़ गए हैं 2 छोटी बेटियां, पत्नी और बुजुर्ग माता-पिता को रोते बिलखते…

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हुए हैं। शहीद जवानों में पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के रहने वाले प्रमोद नेगी और अरविंद कुमार भी शामिल हैं। शहीद पैराट्रूपर प्रमोद नेगी पुत्र देवेंद्र नेगी जहां शिरमौर जिले के शिलाई गांव के रहने वाले हैं वहीं शहीद अरविंद कुमार, कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरूंह के सूरी गांव के रहने वाले हैं। सेना की ओर से शहादत की खबर मिलते ही जहां उनके परिवारों में कोहराम मच गया है वहीं समूचे प्रदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Army martyr Rajouri encounter)
यह भी पढ़ें- Indian army Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, सेना के 5 जवान हुए शहीद

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के शिरमौर जिले के शिलाई गांव के रहने वाले पैराट्रूपर प्रमोद नेगी वर्ष 2017 में 9 पैरा रैजीमैंट में भर्ती हुए थे। बताया गया है कि वह पिछले 2 वर्षों से स्पैशल फोर्स में सेवाएं दे रहे थे। इस दौरान उन्हें स्पैशल फोर्स में रैड कैप से भी सम्मानित किया गया था। शहीद प्रमोद की उम्र अभी महज 25 वर्ष बताई गई है। उधर दूसरी ओर शहीद अरविंद कुमार, भारतीय सेना की 9 पैरा रैजीमैंट में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती कुपवाड़ा में थी। वह अपने पीछे 2 छोटी बेटियां, पत्नी और बुजुर्ग माता-पिता को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि वह अभी 2 महीने पहले ही छुट्टी काट कर वापस ड्यूटी पर गए थे।
(Army martyr Rajouri encounter)

यह भी पढ़ें- Rohitash Bisht ITBP Pithoragarh: उत्तराखंड का जवान रोहिताश बिष्ट चीन बॉर्डर पर शहीद, परिवार का था इकलौता बेटा

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in कांगड़ा

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!