Bull riding viral video Rishikesh: ऋषिकेश का है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह विडियो, लोग दें रहे तरह तरह की प्रतिक्रियाएं, विडियो वायरल होने के बाद अब नौकरी से भी निकाला गया युवक….
सांड पर बैठकर एक युवक के सवारी करने का एक वीडियो बीते रोज से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शायद आपने इसे देख भी लिया हों, पर क्या आप जानते हैं कि वास्तव में ये विडियो कहा का है और वह युवक कौन है? शायद अभी तक आप इसका जवाब नहीं जानते होंगे। दरअसल बीते रोज जहां इस वीडियो को वाराणसी का बताया जा रहा था वहीं अब छानबीन करने पर कुछ और ही सच्चाई सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो उत्तराखण्ड के ऋषिकेश का है। जिसमें एक युवक तपोवन आनंद धाम आश्रम रोड पर सांड के ऊपर बैठ गया और फिर उसकी सवारी कर उसे सड़क पर दौड़ाने लगा।
(Bull riding viral video Rishikesh)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: आंगनबाड़ी केंद्रों में अब बच्चों को मिलेगा पका हुआ गर्म खाना, मेन्यू भी हुआ तय
बताया जा रहा है कि सांड पर सवारी करने वाला यह युवक उस वक्त नशे में था। युवक की पहचान नागेश के रूप में हुई है। वह शिवाजी नगर का रहने वाला है और काफी समय से तपोवन में एक राफ्टिंग व्यवसायी के यहां वाहन चालक का कार्य करता है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हरकत के बाद उक्त युवक को नौकरी से भी निकाल दिया गया है। आपको बता दें कि विडियो में जहां युवक को इस तरह देखकर एक शख्स कैलाशपति नाथ की जय का उद्घोष करता हुआ सुनाई दे रहा है वहीं दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद इसे देख कर लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि यह है असली बाहुबली तो किसी का कहना है कि यह है देशी शराब की ताकत..।
(Bull riding viral video Rishikesh)